जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, देहरादून मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, देहरादून। 105 चन्दर नगर देहरादून-248001
(DHFWS) District Health & Family Welfare Society, Dehradun Recruitment 2021 - 40 Data Entry Operators Dehradun (Govt. of Uttarakhand)
जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, देहरादून द्वारा कोविड-19 के अन्तर्गत अल्प कालिन डाटा एन्ट्री ऑपरेटर हेतु 28 फरवरी 2022 अथवा कोविड महामारी रहने तक योग्य अभ्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। उक्त अल्प कालिन डाटा एन्ट्री ऑपरेटर हेतु योग्यता एवं संख्या का विवरण निम्न प्रकार से है :
SI.No. 1
Name of Post - Data Entry Operator
No. of post - 40
Essential Qualification/Experience - Intermediate (10+2) with 06 month Diploma/Certificate in computer from recognized institution
. Typing knowledge in Hindi & English with a speed of 40 WPM . Data entry speed minimum 8000 key depressions
. Should be well conversant with MS Office packages
• Adaptability to learn
Honorarium (Consolidated per month) - Rs 12,000/
महत्वपूर्ण निर्देश:
1 अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्ट्रड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किये जाएंगे, जिसमें लिफाफे के ऊपर आवेदित पदनाम अंकित होना आवश्यक है।
2 आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता/वांछित अर्हता के प्रमाण पत्रों के स्वप्रमाणित प्रतियाँ संलग्न कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, 105 चन्दरनगर, देहरादून-248001 के पते पर दिनांक: 02.072021 को सांय 05 बजे तक ही स्वीकार्य होंगे।
3 उपरोक्त विज्ञप्ति व साक्षात्कार को बिना किसी कारण बताये निरस्त करने का अधिकार समिति के पास सुरक्षित रहेगा।
4 शैक्षिक योग्यता, आवेदन का प्रारूप एंव अन्य जानकारी वेबसाइट www.cmodehradun.org पर देखी जा सकती है।
5 उक्त अल्प कालिन डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की संख्या घट/बढ़ सकती है। 6 चयन प्रकिया में चयन समिति का निर्णय अन्तिम होगा। 7 अर्ह अभ्यर्थी को साक्षात्कार हेतु दूरभाष/मोबाईल एवं ई-मेल से सूचीत किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी/सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, देहरादून।
For any query related to any Uttarakhand Government job please send a message to our - Contact Us page