उत्तराखंड के कुल 78 लाख 54 हजार मतदाता करेंगे 11 अप्रैल को होने वाले उत्तराखंड लोकसभा चुनावों का फैसला
उत्तराखंड लोकसभा चुनावों में जिलेवार मतदातों की सूची वा कुछ अहम बिंदु
● देहरादून में सर्वधिक 1427617 मतदाता हैं, जिनमें 755899 पुरूष मतदाता हैं तथा 671645 महिला मतदाता हैं।
● सबसे कम मतदाता रूद्रप्रयाग जिले में हैं जहाँ कुल 186386 मतदाता हैं जिनमें 92497 पुरूष मतदाता तथा 93889 महिला मतदाता हैं।
● इसी क्रम में सर्वाधिक मतदाताओं में दुसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहाँ कुल 1329537 मतदाता हैं, जबकि उद्धमसिंह नगर तिसरे नंबर पर है जहाँ कुल 1190172 मतदाता हैं।
● सबसे कम महिला मतदाता चंपावत जिले में हैं जहां कुल 92453 महीला मतदाता हैं, जबकि दुसरे नंबर पर रूद्रप्रयाग जिला है जहाँ कुल 93889 महिला मतदाता हैं।
● इस बार कुल 1.40 लाख नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।