>
Uttrakhand related Government and Private sector jobs,current Advertisements/Notifications/ Vacancies /Answer keys/Results.
हेमवती नंन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविधालय, श्रीनगर गढ़वाल 246174
(
केन्द्रीय विश्वविद्यालय)
बी. एड.(B.Ed) प्रवेश परीक्षा 2019

विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों श्रीनगर, टेहरी, पौड़ी (स्ववित्त पोषित), एवं विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों/निजी स्ववित्तपोषित में बी.एड सत्र 2019-21 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 23 जून 2019 रविवार को आयोजित की जाएगी



B.Ed सत्र 2019-21
के लिए अहम तिथियां

प्रवेश परीक्षा 23 जून, 2019 को घोषित

ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 अप्रैल से प्रारंभ

जबकि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय की गई है।

प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 02 मई तय की गई है।

विलंब शुल्क 200 के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 02 मई तय की गई है।


अधिक जानकारी के लिए विश्वविधालय की वेबसाइट www.hnbgu.ac.in पर जांए

या ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की कठनाई होतीं है तो डॉ० नरेन्द्र रावल की -मेल आईडी hnbguegoverance@gmail.com (सुबह 10 से सांय 05 बजे तक)पर मेल कर जवाब पा सकते हैं।