>
UTTRAKHAND JOBS
(GOVERNMENT AND PRIVATE SECTOR JOBS)
Uttrakhand related Government and Private sector jobs,current Advertisements/Notifications/ Vacancies /Answer keys/Results.
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की  3500 बी.एड सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित.

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविधालय के 2019 से 2021 बैच की बीएड सीटों की प्रवेश परीक्षा 16 जून को घोषित कर दी गई है, इसी के साथ विश्वविधालय ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 22 अप्रैल से तय की है, जबकि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 मई तय की गई है।
         
           इस बार श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविधालय 28 स्ववित्त पोषित कॉलेजों और 7 राजकीय महाविद्यालयों के लिए संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा करवाएगा।
       प्रवेश परीक्षा गढ़वाल मंडल से जुड़े सभी परीक्षा केंद्रों में सोलह जून को होगी।
            इस बार सभी बीएड सीटों की कुल संख्या 3500 निर्धारित की गई है।
     विश्वविधालय ने सही समय में परीक्षा करवाने और समय से बीएड सत्र शुरू करवाने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है।
प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 मई तय की गई है,जबकि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 10 जून है
      विशवविद्यालय कुलपति डॉक्टर यू.एस रावत ने कहा है की इस बार विशवविद्यालय समय से बीएड सत्र शुरू करने में अपना ध्यान केन्द्रित कर रहा है ताकि अभ्यार्थियों को बीएड सत्र के दौरान कोई दिक्कत ना हो।
ऑनलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण के लिए क्लिक करें
www.sdsuv.ac.in/notification/


अधिक जानकारी के लिए विश्वविधालय की वेबसाइट www.sdsuv.ac.in पर जांए


Sri Dev Suman University B.Ed Entrance Test 2019