राजीव गाँधी अभिनव आवासीय विघालय, जयहरीखाल (पौड़ी गढ़वाल)
WALK IN INTERVIEW)
राजीव गाँधी अभिनव आवासीय विघालय, जयहरीखाल (पौड़ी गढ़वाल) में सहायक अध्यापक ₹18000 /- प्रतिमाह मानदेय पर नितांत अस्थाई व्यवस्था के लिए वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से की जानी है।
इच्छुक आवेदक दिनांक 20-06-2019 को प्रातः 10:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज जयहरीखाल पौड़ी गढ़वाल में समस्त मूल शौक्षिक अभिलेख एवं उनकी छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
आवेदक इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र वा राजनीति विज्ञान में से किंही दो विषयों में स्नातक के साथ बी.एड एवं टी.ई.टी उतीर्ण हो।