वीर चंद्र सिंह गढ़वाली औधोगिक एवं वानिकी विश्वविद्यालय, पौडी की प्रवेश प्रक्रिया शुरू
VCSG College of Horticulture, Bharsar,Pauri, Uttarakhand Entrance Test 2019
औद्योगिकी, वानिकी(Forestry), कृषि(Agriculture), एंव फुट टेक्नोलॉजी में स्नातक वा स्नातकोत्तर करने के इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली औधोगिक एवं वानिकी विश्वविद्यालय, पौड़ी गढ़वाल की प्रवेश प्रक्रिया सुनहरा अवसर है।
पात्र अभ्यार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय वेबसाइट पर जाकर 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा राज्य के पांच केंद्रों में 30 जून को आयोजित करवाई जाएगी।
बिना किसी विलंब शुल्क के अभ्यार्थी 25 मई तक और विलंब शुल्क के साथ 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा राज्य के निम्न केन्द्रों में करवाई जाएगी।
परिसर भरसार, देहरादून, हल्द्वानी, रानीचौरी परिसर वा श्रीनगर गढ़वाल
इस बार औधोगिकी एंव वानिकी के चार-चार विषय, जबकि कृषि के तीन वा और फ़ूड टेक्नोलॉजी के एक विषय में स्नातक वा स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।