>
देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है इसलिए रेलवे, बस और हवाई जहाज से देहरादून पहुंचना बहुत आसान है। मां बाला सुंदरी मंदिर देहरादून के सुधोवाला में स्थित है जो देहरादून बस स्टैंड आईएसबीटी और रेलवे स्टेशन से लगभग 11 से 12 किमी दूर है। आप अपनी पसंद के अनुसार निजी ऑटो, टैक्सी या कैब से वहां जा सकते हैं। सुधोवाला से माता बाला सुंदरी मंदिर लगभग 3 km दूरी पर स्थित है