>
उत्तराखंड संबंधी कुछ रोचक तथ्य
Interesting Facts About Uttrakhand
उत्तराखंड में भी स्थित है एक मनिला

एतिहासिक मां मनिला धाम(मंदिर ) और अपनी अदभुत प्राकर्तिक खुबसूरती लिए मनिला जिला अलमोड़ा स्थित एक विहंगम पर्यटन स्थल है।
   इस मंदिर का अपना एक एतिहासिक महत्व है, इसका निर्माण कत्युरी राजवंश द्वारा किया गया था।
               कत्युर शैली में बने इस मंदिर के दो भाग हैं पहला मल्ला मनिला और दुसरा तल्ला मनिला है, तल्ला और मल्ला कुमाऊँनी शब्द हैं जिनका अर्थ ऊपर और नीचे होता है।
   समुद्री सतह से अठारह सौ मीटर ऊपर स्थित इस धाम से क्षेत्र के अविस्मरणीय दृश्य दिखाई देते हैं,मंदिर का आगे का हिस्सा सुनहरे रंग का है।
मां मनिला धाम (मंदिर )