Recruitment of Anganwadi Worker, Helpers & Mini Worker in Bageshwar, Uttarakhand
विज्ञप्ति जनपद बागेश्वर के अन्तर्गत संचालित बाल विकास परियोजनाओं बागेश्वर, कपकोट एवं गरूड़ में महिला अभ्यर्थिनियों से निम्न विवरणानुसार आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका एवं मिनी कार्यकत्री के मानदेय आधारित पदों पर निर्धारित प्रारूप पर पूर्ण रूप से भरे आवेदनपत्र दिनांक 28.04.2021 की सायंः 5:00 बजे तक सम्बन्धित बाल विकास परियोजना कार्यालय में स्वयं अभ्यर्थी के माध्यम से आमंत्रित किये जाते हैं। डाक/पंजीकृत/स्पीड पोस्ट अथवा अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् आवेदनपत्र किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी द्वारा आवेदनपत्र भरने से पूर्व रिक्त केन्द्रों की सूची, पात्रता शर्तो एवं अर्हताओं का गहनता से भलीभांति अध्ययन कर लिया जाय तथा आवेदन पत्र जमा करने के उपरान्त सम्बन्धित परियोजना कार्यालय से आवेदन प्राप्ति की रसीद प्राप्त कर ली जाय।
Age limit : 18 to 44 yrs
Anganwadi Workers Vacancy in Bageshwar
Total Posts : 24
Place - Bal Vikas Pariyojna, Bageshwar
No of Aanganwadi Workers - 04
No of Helper - 08
No of Mini Worker - 01
Place - Bal Vikas Pariyojna, Kapkot
No of Aanganwadi Workers - 01
No of Helper - 02
No of Mini Worker - 01
Place - Bal Vikas Pariyojna, Garud
No of Aanganwadi Workers - 0
No of Helper - 06
No of Mini Worker - 01
Educational Qualification
1) Anganwadi Karyakatri/Mini Karyakatri – 10th pass or equivalent.
2) Anganwadi Sahayika – 8th pass.