District Magistrate Office, Rudraprayag - eDistrict Manager Recruitment
कार्यालय जिलाधिकारी, रूद्रप्रयाग
संख्या-3434-43-02 (2020-21) रुद्रप्रयाग, दिनांक 12.04.2021]
जनपद रूद्रप्रयाग में ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना प्रबन्धक के एक (01) पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। ई-डिस्ट्रिक्ट प्रबन्धक की तैनाती अस्थाई रूप से निक्सी के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार नियत मानदेय पर शासन से समय-समय पर स्वीकृत अवधि हेतु प्रस्तावित है।
ई-डिस्ट्रिक्ट प्रबन्धक के पद हेतु अर्हता निम्नलिखित है:
1. Must be 21-35 years old as on 1st July 2020.
2. BCA/BIT/BE/B.Tech/MCA or must be a graduate (any discipline) ___with 1 year computer diploma.
3. Knowledge of English and a local language of the state for which
the candidate has applied 4. Minimum of Two (2) years of work experience preferably in IT/| ___e-Governance related field.
Instructions :
इच्छुक आवेदक उपरोक्तानुसार अपना स्वःप्रमाणित फोटोयुक्त बायोडाटा समस्त दस्तावेजों के साथ दिनांक 27.04.2021 की सांय 5:00 बजे तक जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) कलैक्ट्रेट परिसर, रूद्रप्रयाग (उत्तराखण्ड) में NIC e-mail - dm-rud-ua@nic.in/रजिस्टर्ड डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं।
नियत समय पश्चात् आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा तथा साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का भत्ता/मानदेय देय नहीं होगा।
साक्षात्कार की तिथि के सम्बन्ध में अल्प सूचना पर पृथक से अवगत कराया जायेगा।
इस सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, रूद्रप्रयाग कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
दिनांक : 12.04.2021
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग