ए.आई.सी.टी.ई अकादमी वा क्षेत्रीय कार्यलय अब उत्तराखंड में भी बनेगा
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् की अकादमी वा क्षेत्रीय कार्यालय अब उत्तराखंड में भी बनेंगे।
वर्तमान में उत्तराखंड के 200 से अधिक संस्थान ए.आई.सी.टी.ई मान्यता प्राप्त हैं।इन संस्थानों को अभी तक क्षेत्रीय कार्यालय,कानपुर में ए.आई.सी.टी.ई से संबंधित काम करवाना पडता था।
इस अकादमी के खुलने का मुख्य उद्देश्य प्रदेशभर के इंजीनियरिंग वा प्रोफेशनल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है।साथ ही नई तकनीकों वा परिवर्तनों से भी शिक्षकों को रूबरू करवाना है।
वर्तमान समय में देशभर में ए.आई.सी.टी.ई के तेरह कार्यालय हैं जिनमें नई दिल्ली ए.आई.सी.टी.ई मुख्यालय है।