>
खबरें जो उत्तराखंड निवासियों को प्रेरित या सकारात्मक प्रभाव डालती हों।.
News that inspires or motivates the peoples of Uttarakhand.
उत्तराखंड के विभिन्न गैर सरकारी प्रतिष्ठानों मे  संविदा श्रमिकों का अब न्यूनतम वेतनमान 8300 होगा

उत्तराखंड में काम कर रहे  विभिन्न श्रमिकों जो की उद्योगों ,होटलों , प्रतिष्ठानों और संविदा श्रमिकों का के न्यूनतम वेतनमान अब 8300 प्रतिमाह होगा ।
         इसमें घरों में काम कर रहे श्रमिक भी सम्मिलित हैं ,
   हालांकि अन्य राज्यों के मुकाबले अभी भी उत्तराखंड में विभिन्न प्राइवेट श्रेत्रों में काम कर रहे कर्मचारियों और श्रमिकों का प्रति व्यक्ति औसत वेतनमान बेहद कम है
  जबकि इस मामले में नई दिल्ली शीर्ष पर है ।
   उत्तराखंड सरकार के श्रम संविदा बोर्ड के इस फैसले से संविदा श्रमिकों का न्यूनतम वेतनमान 6610 से बढाकर 8300 हो जाएगा ।
श्रम संविदा बोर्ड के सचिव हरबंस सिंह चुघ की अध्यक्षता में बुधवार को यह फैसला लिया गया
अनुमानत इससे प्रदेश के 10 लाख श्रमिकों की न्यूनतम वेतनवृद्धि होगी।

उत्तराखण्ड लेख