>
खबरें जो उत्तराखंड निवासियों को प्रेरित या सकारात्मक प्रभाव डालती हों।.
News that inspires or motivates the peoples of Uttarakhand.
चारधाम रेलवे परियोजना का होगा विस्तार ,अब चमोली के गंडासू गांव तक जाएगी रेल

ऋषिकेश से चारोंधामों को जोडने वाली चारधाम रेलवे परियोजना का विस्तार अब घाट क्षेत्र के गंडासू गांव तक होगा,घाट मां नंदा के मायके के रूप में भी प्रचलित है और इससे निकट भविष्य में पर्यटक उत्तराखंड के एक और तीर्थस्थल तक आसानी से पहुँच सकेंगे।
इस विस्तार से एक महत्वपूर्ण स्थल मां नंदा के धाम कुरूड भी रेल परियोजना में जुड जाएगा।
           327
किलोमीटर लंबी इस परियोजना में 279 किलोमीटर रेल लाईन सुंरग मार्ग से होकर गुजरेगी। इसमें कुल 21 स्टेशन , 61 सुंरगें और 59 पुल होंगे।
सैकोट से एक रेलवेलाईन श्री केदारनाथ  मार्ग के अंतिम पडाव सोनप्रयाग तक जाएगी जबकि यही से दुसरी रेललाइन श्री बद्रीनाथ तक जाएगी।

श्री केदारनाथ मार्ग
सैकोट-पोखरी-चोपता से सोनप्रयाग तक होगा इसकी लम्बाई 99 km होगी।
जबकि सैकोट-गंडासू गांव से होते हुए दुसरी रेललाईन जोशीमठ तक जाएगी। इसकी कुल लम्बाई 75 km होगी।इसके बाद लाईन का विस्तार श्री बद्रीनाथ तक किया जाएगा। श्री बद्रीनाथ में इस परियोजना का अंतिम रेल स्टेशन बनेगा।

उत्तराखण्ड लेख