>
खबरें जो उत्तराखंड निवासियों को प्रेरित या सकारात्मक प्रभाव डालती हों।.
News that inspire or motivates the peoples of Uttrakhand.
सम्पूर्ण भारतवर्ष में आचार संहिता लागू,उत्तराखंड में 11 अप्रैल को होगें पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव

आचार संहिता लागू होने से पहले उत्तराखंड सरकार द्वारा लिए गए कुछ फैसले



भारतीय चुनाव आयोग ने सम्पूर्ण भारतवर्ष में चुनावों की तिथि घोषित कर चुकी है, चुनाव सात चरणों में होंगे जिनमें उत्तराखंड में पहले चरण के मतदान में पाचों सिटों पर 11 अप्रैल को चुनाव होंगे।
इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने अंतिम समय में कुछ फैसले लिए
जिनमें आशा कार्यकर्ताओं का वेतनमान हजार रूपये बढ़ाना अहम बिंदु है
उत्तराखंड सरकार द्वारा लिए गए फैसले

11651
आशा कार्यकत्रियों को ₹1000 प्रतिमाह मानदेय बढ़ाया गया। आशा फैसिलिटेटर को भी ₹50 प्रति भ्रमण मानदेय बढ़ाया।

उत्तराखंड सशस्त्र पुलिस बल की सेवा नियमावली को मंजूरी।

सरकारी अस्पतालों में 28 के बजाय आयुष्मान योजना के तहत 54 जांचें होंगी निशुल्क।

108
सेवा का टेंडर 31 मार्च तक के लिए के लिए बढाई गयी।

राज्य औषधि एवं पुनर्गठन के नए ढांचे को मंजूरी, 25 नए पदों का सृजन भी किया गया।

डीएम और कमिश्नर नायब तहसीलदार को तहसीलदार के पद पर अग्रिम आदेश तक रख सकते हैं।

एम एस एम के तहत 2020 तक के उद्योगों को दी जाने वाली समय सीमा 2023 तक बढ़ाई गई।

आयुष विभाग से तैनात संविदा डॉक्टर के वेतन में वृद्धि।

उत्तराखण्ड लेख