राज्य में पहली बार हुआ कोई टेस्ट मैच, आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच शुरू हुआ पहला टेस्ट मैच
पंद्रा मार्च से शुरू हुए टेस्ट मैच के साथ ही उत्तराखंड में पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच का आयोजन हुआ है।
देहरादून स्थित राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 15 मार्च का दिन राज्य क्रिकेट के लिए एतिहासिक रहा और अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमें राज्य में हुए पहले टेस्ट मैच का हिस्सा बनीं।
आयरलैंड ने अपना पहला टेस्ट पिछले साल पाकिस्तान के साथ खेला था जिसमें अंतिम समय तक आयरलैण्ड ने पाकिस्तान को जोरदार टक्कर दी थी, हालांकि अंत में पाकिस्तान पांच विकेट से विजयी रहा था।
जबकि अफगानिस्तान ने जून में पहला टेस्ट मैच भारत के विरुद्ध खेला था जिसमें वे एक पारी और 262 रनों से हारे थे, पर कही क्रिकेट विशेषज्ञों ने उस वक्त कहा था की अफगानिस्तान बहुत तेज़ी से अपने क्रिकेट का स्तर सुधार रहा है।