भारत के एजुकेशन हब के नाम से विख्यात देहरादून रानीपोखरी में तैयार होगा राज्य का पहला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
भारत का एजुकेशन हब कहे जाने वाले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रानीपोखरी में राज्य का पहला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी खुलने वाली है उत्तराखंड सरकार ने इसकी घोषणा की है
इससे देहरादुन और उत्तराखंड के छात्रों को राज्य में ही उच्च गुणवत्ता की कानूनी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा
साथ ही इससे राजधानी देहरादून में एजुकेशन टूरिज्म को भी बहुआयामी फायदा होने वाला है
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिल का तरीका कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट होता है जीसे क्लेट भी कहा जाता है भारत में कानून की पढाई के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज सर्वोउत्तम मानी जाती हैं
रानीपोखरी की ठंडी वादियों में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी छात्रों के पढाई के माध्यम से बिल्कुल उपयुक्त जगह है सरकार ने इसके लिए दस एकड़ की भुमि तय कर चुकी है
इससे रानीपोखरी वासीयों को भी सीधे तौर पर कहीं फायदा होने वाले है जैसे उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का माहौल ,व्यावसाय के आधार पर और पर्यटन से भी देश से कही लोग यहाँ आने की संभावना है।