>
Follow us on Facebook

भारत के एजुकेशन हब के नाम से विख्यात देहरादून रानीपोखरी में तैयार होगा राज्य का पहला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी



भारत का एजुकेशन हब कहे जाने वाले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रानीपोखरी में राज्य का पहला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी खुलने वाली है उत्तराखंड सरकार ने इसकी घोषणा की है
     इससे देहरादुन और उत्तराखंड के छात्रों को राज्य में ही उच्च गुणवत्ता की कानूनी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा
      साथ ही इससे राजधानी देहरादून में एजुकेशन टूरिज्म को भी बहुआयामी फायदा होने वाला है
           नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिल का तरीका कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट होता है जीसे क्लेट भी कहा जाता है भारत में कानून की पढाई के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज सर्वोउत्तम मानी जाती हैं
    रानीपोखरी की ठंडी वादियों में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी छात्रों के पढाई के माध्यम से बिल्कुल उपयुक्त जगह है सरकार ने इसके लिए दस एकड़ की भुमि तय कर चुकी है
       इससे रानीपोखरी वासीयों को भी सीधे तौर पर कहीं फायदा होने वाले है जैसे उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का माहौल ,व्यावसाय के आधार पर और पर्यटन से भी देश से कही लोग यहाँ आने की संभावना है।

उत्तराखण्ड लेख