NCC अकादमी पौड़ी जिले के देवरा गांव में बनेगी
वर्तमान समय में उत्तराखंड में तीस हजार से अधिक NCC कैडेट्स मौजूद हैं जिनमें तेरह हजार ट्रेनिंग अंतराल में हैं
इसी के मददेनजर और उत्तराखंड के निवासियों के सेना में समर्पण की भावना को देखते हुए सरकार पौड़ी जिले के देवरा गांव में NCC आकादमी खोलना चाहती है.