>
UTTRAKHANDCOLDANDCUTTINGS.CO.IN

Uttarakhand Jobs, Uttrakhand related Government and Private sector jobs, Current Advertisements, Notifications, Vacancies, Answer keys and Results.

Uttarakhand Secretariat/Uttarakhand Public Service Commission Review Officer (Accounts)/Assistant Review Officer (Accounts) Exam-2021

Uttarakhand Secretariat/UKPSC Review Officer/Assistant Review Officer Exam-2021

 

UKPSC - Uttarakhand Secetriate/Uttarakhand Public Service Commission

 

 

Online Application for Uttarakhand Secretariat/Uttarakhand Public Service Commission Review Officer (Accounts)/Assistant Review Officer (Accounts) Exam-2021

 

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, आयोग भवन, हरिद्वार- 249404

Website-www.ukpsc.gov.in

दूरभाष नं0-01334-244143

विज्ञापन संख्याः : A-1/E-I/DR/2020-21

 

उत्तराखण्ड सचिवालय/उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा)परीक्षा-2021

 

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि - 5 मार्च, 2021

ऑनलाईन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि - 25 मार्च 2021 (रात्रि 11.59 बजे तक)

परीक्षा शुल्क-Net Banking/Debit Card/Credit Card द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि - 25 मार्च, 2021 (रात्रि 11.59 बजे तक)

 

 

1. समीक्षा अधिकारी (लेखा), उत्तराखण्ड सचिवालय

 

i. वेतनमान : 9,300 से 34,800 ग्रेड पे- 4800/-(पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स-6047600-151100 लेवल-8)

ii. शैक्षिक अर्हता : (एक) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से बी0काम एकाउन्टेन्सी के साथ स्नातक उपाधि। (दो) देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का ज्ञान। (तीन) कम्प्यूटर संचालन-हिन्दी टाइपिंग में न्यूनतम 4000 की-डिप्रेशन प्रति घण्टे की गति।

iii. अधिमानी अर्हता : अन्य बातों के समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में चयन प्रकिया केअनुसार ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा, जिसने(i) प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या (ii) राष्ट्रीय कैडेट कोर का "बी" अथवा "सी' प्रमाण-पत्र प्राप्तकिया हो।

 

2. सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा), उत्तराखण्ड सचिवालयः

 

i. वेतनमान 9,300 से 34,800 ग्रेड पे- 4800/-(पुनरीक्षित वेतन 44900-142400 लेवल-7) मैट्रिक्स-रू०

ii. शैक्षिक अर्हता . (एक) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से बी0काम एकाउन्टेन्सी के साथ स्नातक उपाधि। (दो) देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का ज्ञान। (तीन) कम्प्यूटर संचालन- हिन्दी टाइपिंग में न्यूनतम 4000 की-डिप्रेशन प्रति घण्टे की गति।

iii. अधिमानी अर्हता : अन्य बातों के समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में चयन प्रकिया के अनुसार ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा, जिसने(

i. प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेया की हो, या

(ii) राष्ट्रीय कैडेट कोर का "बी" अथवा "सी" प्रमाण-पत्र प्राप्तकिया हो।

 

3. समीक्षा अधिकारी (लेखा), उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोगः

 

i. वेतनमान : वेतन मैट्रिक्स-रू0 47800-151100 लेवल-8

ii. शैक्षिक अर्हता

. (एक) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से ।

बी०कॉम या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एकाउन्टेन्सी। (दो) कम्प्यूटर के आधारभूत ज्ञान का परीक्षण किया जायेगा, जिसमें ।

iii. अधिमानी अर्हता : अन्य बातों के समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में ऐसे अभ्यर्थी को

अधिमान दिया जायेगा, जिसने(i)प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या (i)राष्ट्रीय कैडेट कोर का "बी' एवं सी प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।

 

4. सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा), उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग:

 

i.वेतनमान वेतन मैट्रिक्स-रू0 44900-142400 लेबल-7

ii. शैक्षिक अर्हता . (एक) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से बीकॉम या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एकाउन्टेन्सी। (दो) कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण में शुद्ध लेखन की न्यूनतम 4000 की-डिप्रेशन प्रति घण्टे की गति होनी अनिवार्य है। (तीन) कम्प्यूटर पर अंग्रेजी टंकण करने वाले को अधिमान दिया जायेगा, जिसमें अंग्रेजी टंकण में कम्प्यूटर पर शुद्ध लेखन की न्यूनतम 4500 की-डिप्रेशन प्रति घण्टे की गति होनी अनिवार्य है। (चार) कम्प्यूटर के आधारभूत ज्ञान का परीक्षण किया जायेगा, जिसमें सम्मिलित होगा(1) विन्डो एवं इंटरनेट (2) एम०एस० वर्ड (3) एम०एस० एक्सेस (4) एम०एस० एक्सेल (5) एम०एस० पावर प्वाइंट। स्पष्टीकरण- कम्प्यूटर के आधारभूत ज्ञान की अर्हकारी प्रकृति की परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। (पांच) देवनागरी लिपि में हिन्दी का ज्ञान।

iii. अधिमानी बहता. अन्य बातों के समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में ऐसे अभ्यर्थी को।

अधिमान दिया जायेगा. जिसने(i)प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या (ii)राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी एवं सी प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।

 

For more info please check

https://ukpsc.net.in/


 

 

Important Links

 

Download Advertisement : Click here

 

Disclaimer : Before applying for any post we suggest you to se original advertisement or website of that post  and thats why we give you the link of that particular website or the original advertisement of that post to fully ensure you.
The contents of Uttarakhandcoldandcuttings.co.in are informatory in nature. We try to take complete precautions but somehow if the mistakes are there then this site is not responsible for publishing all available Jobs with 100% accuracy. Please check posted Jobs with the notification published in employers Websites,Employment News,Newspapers etc.

WARM REGARDS.