>
UTTRAKHANDCOLDANDCUTTINGS.CO.IN
Uttarakhand Jobs, Uttrakhand related Government and Private sector jobs, Current Advertisements, Notifications, Vacancies, Answer keys and Results.

UKSSSC Group C 854 Multiple Vacant Posts Recruitment 2020 - Apply Online

UKSSSC Group C 854 Multiple Vacant Posts Recruitment 2020 - Apply Online

 

UKSSSC Group C 854 Multiple Vacant Posts Recruitment 2020 - Apply Online

 

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग (UKSSSC) के अंतर्गत विभिन्न विभागों में समूह '' के रिक्त  854 पदों हेतु विज्ञप्ति 

 

विज्ञापन संख्या : 29/100से04030/2020 विज्ञप्ति

 

 

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि : 24 दिसम्बर 2020

 परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि* : 24 दिसम्बर 2020 परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card द्वारा

 

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग (UKSSSC) के अंतर्गत विभिन्न विभागों में समूह 'ग' के रिक्त  854 पदों हेतु विज्ञप्ति

 

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि : 10 नवम्बर 2020

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि : 24 दिसम्बर 2020

 परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि* : 24 दिसम्बर 2020 परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card द्वारा

लिखित परिक्षा की प्रस्तावित तिथि* :  May 2020

 परीक्षा शुल्क : अनारक्षित  वा  OBC : ₹300/-, आथिर्क रूप से कमजोर : 150/- वा उत्तराखंड दिव्यांग: ₹ 150/-, उत्तराखण्ङ अनुसूचित जाति : ₹150/-, उत्तराखण्ङ जनजाति: ₹150/-

 आयु* : सभी पदों हेतु 21-42 वर्ष

 रिक्त पदों का विवरण:

|. पदों की संख्या

1. सहायक समाज कल्याण अधिकारी(समाज कल्याण विभाग) : 35

2. छात्रावास अधीक्षक : 03 (समाज कल्याण विभाग)

3. सहायक समीक्षा अधिकारी : 01 (राज्य निर्वाचन आयोग)

4. सहायक समीक्षा अधिकारी : 02 (अधीनस्थ सेवा चयन आयोग)

5. सहायक चकबन्दी अधिकारी : 04 (राजस्व परिषद)

6. संवीक्षक : 01 सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग)

7. संरक्षक कम डाटा एन्ट्री ऑपरेटर : 09(सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग)

8.  ग्राम पंचायत विकास अधिकारी : 292(पंचायती राज विभाग)

9. सुपरवाईजर (केवल महिलाओं के लिए) : 34(महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग)

10. मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज  : 16(जनजाति कल्याण विभाग)

11. सहायक स्वागती : 06 (पर्यटन विकास परिषद)

12. सहायक प्रबन्ध उद्योग : 70 (उद्योग विभाग)

13.  ग्राम विकास अधिकारी : 381 (ग्राम्य विकास विभाग

कुल योग : 854

 

नोट:-रिक्तियों की संख्या बढ़ायी या घटायी जा सकती है। | अभ्यर्थियों को यह भी सूचित करना है कि OTR व्यवस्था के पिछले एक वर्ष के अनुभव से आयोग द्वारा इसे और सुगम व पूर्ण बनाने की दृष्टि से इसमें सुधार किये गये हैं। सभी अभ्यर्थियों का OTR प्रोफाइल अब नये प्रारूप में हस्तांतरित किया गया है। अतः नये OTR प्रारूप पर जाने के लिए अभ्यर्थियों का username वही है, किन्तु उन्हें उनके पंजीकृत मोबाइल फोन नंबर तथा ई-मेल दोनों पर OTR के माध्यम से अपना नया पासवर्ड बनाना होगा, या उसी पासवर्ड को दुबारा बनाना होगा। उसके बाद वे अपना OTRProfile खोल सकते हैं। OTR Profile नये प्रारूप में परिवर्तित किया गया है। अतः अभ्यर्थी अपने OTRProfile का विवरण एक बार पुनः ध्यान पूर्वक | जांच लें। फोटो को अद्यतन कर लें, जिससे परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी व फोटो के मिलान में कठिनाई न हो। OTR में पासवर्ड आदि अपडेट करने की प्रक्रिया अलग से संवाद पृष्ठ पर दी जा रही है। आवेदन करने से पूर्व अपने OTR को चैक भी कर लें। त्रुटिपूर्ण OTR तथा त्रुटिपूर्ण आवेदन-पत्र के कारण अभिलेख सत्यापन के समय अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है । OTR भरने में सहायता के लिए Toll free no. 9520991172/74,6399990138/139/140/141 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

इस संबंध में विस्तृत विज्ञापन संख्या 29/300से000/2020 दिनांक 06.11.2020 को आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड/ प्रसारित कर दिया गया है। कृपया विस्तृत विवरण देख कर ही आवेदन पत्र भरें। • ऑनलाइन आवेदन पत्र (ONLINE APPLICATION) से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां निम्नवत् हैं:विज्ञापन प्रकाशन की तिथि

 

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

राज्य निर्वाचन आयोग परिसर, बाईपास रिंग रोड़, देहरादून

 

फोन न0 : 0135-2669658

फैक्स न0 : 0135-2672902

ई-मेल : chayanayog@gmail.com

वेबसाइट : https://www.sssc.uk.gov.in

 

Disclaimer : Before applying for any post we suggest you to se original advertisement or website of that post  and thats why we give you the link of that particular website or the original advertisement of that post to fully ensure you.
The contents of Uttarakhandcoldandcuttings.co.in are informatory in nature. We try to take complete precautions but somehow if the mistakes are there then this site is not responsible for publishing all available Jobs with 100% accuracy. Please check posted Jobs with the notification published in employers Websites,Employment News,Newspapers etc.

WARM REGARDS.