Young Professional Recruitment in Rural Development and Migration Commission Uttarakhand, Pauri Garhwal
कार्यालय आयुक्त, ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग उत्तराखण्ड, पौड़ी
पत्रांक: 228/नाजिर/पलायन आयोग/वाई.पी. विज्ञप्ति/2020-21
दिनांक: 06.01.2021 विज्ञप्ति ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग उत्तराखण्ड, पौड़ी में युवा पेशेवरों की संविदा के आधार साक्षात्कार के माध्यम से नियुक्ति की जानी है।
इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 25.01.2021 तक ई-मेल (palayanayog@gmail.com) डाक/दस्ती के माध्यम से आवेदन आमन्त्रित किये जाते है तथा दिनांक 27.01.2021 को प्रातः 10:00 बजे से साक्षात्कार होगा।
साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी को अपने मूल अभिलेख लाने होंगे। साक्षात्कार पलायन आयोग के कार्यालय पौड़ी में होगा।
क्र.सं. 1
पद का नाम : युवा पेशेवर
पदों की संख्या : 02
नियत वेतन : 35000/- प्रतिमाह
नियम/शर्ते:
1. अभ्यर्थी उत्तराखण्ड का स्थाई निवासी हो।
2. अभ्यर्थी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम स्नातक उपाधि (न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्तांक)
धारक हो। परन्तु राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम स्नातक उपाधि (न्यूनतम 45 प्रतिशत प्राप्तांक) धारक होगा।
3. कि युवा पेशेवर की आयु विज्ञापन की तिथि को 22 से 30 के मध्य हो।
(रोशन लाल)
सदस्य सचिव, ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग, उत्तराखण्ड पौड़ी युवा पेशेवर कार्यक्रम