केदारनाथ धाम का ज्यादातर हिस्सा बर्फ से ढका हुआ ,अब तक रिकॉर्ड तोड़ पंद्रह फिट से ज्यादा पड़ी चुकी है
पिछले कहीँ सालों की तुलना में इस बार भगवान केदारनाथ के धाम में पंद्रह फिट तक बर्फ पड चुकी है,यह पहली दफा हो रहा है जब फरवरी के समाप्ति से पहले ही पंद्रह फिट बर्फ पड़ चुकी है, अभी तक 26 फरवरी के दोपहर तक धाम में पंद्रह फिट तट बर्फ पड चुकी है जो की तारीख के लिहाज से एक रिकॉर्ड है
इसके विपरीत पिछले साल फरवरी के पुरी महीने की सर्वधिक बर्फ बारी पांच फिट थी
जबकि 2016 और पंद्रह में औसत तीन से चार फिट बर्फ थी
सबसे कम बर्फबारी पिछले साल फरवरी में हुई थी जब महज ढाई फिट तक ही बर्फ पडीं हुई थी
इस कारण पुनर्निर्माण कार्य भी पुरी तरह से रुका हुआ है
सबसे अधिक बर्फ 21 से 23 जनवरी के बीच पड़ी थी जब तीन दिन तक लगातार बर्फ पड़ती रही
मंदिर की आकारिकी इस तरह की है की इसपर बर्फ का ज्यादा असर नहीं पड़ता है
छब्बीस से अठाईस फरवरी के बीच औली में होंगे अल्पाइन स्कीईंग गेम्स
छब्बीस से अठाईस फरवरी के बीच औली में नेशनल अल्पाइन स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग गेम्स की शुरुआत होगी
इसके तहत औली रोपवे ,स्कीइंग ट्रैक ,सभी जरूरी उपकरण और अन्य सभी तरह की तयारी पूरी हो गई है
इस बार खास यह है की पूरे आयोजन के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा तैनात रहेगी
इस आयोजन की जिम्मेदारी ITBP को को दी गई है
ताजा सुचना के अनुसार छब्बीस तारीख की दोपहर भी औली में बर्फ पड रही है इसके मददेनजर स्नो कटर मशीन से बंद रास्तों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है पर बर्फ लगातार पड रही है जिस कारण अभी काम बंद पडा है।