उच्च हिमालयी क्षेत्र की कही जगहों पर रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी
चारों धाम,औली,हर्षिल,ग्वालदम सहित रुद्रप्रयाग,चमोली,पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी की कहीं जगहों में रिकॉर्ड तोड़ बर्फ़बारी हुई है।
श्री केदारनाथ धाम में साडे नौ फिट से अधिक बर्फ़बारी हुई है
साथ ही श्री बद्रीनाथ धाम में भी जमकर बर्फ़बारी हो रही है
औली में स्थानीय निवासियों के अनुसार पहली बार सात फिट तक बर्फ जम चुकी है,जो की एक रिकॉर्ड है
चार सौ से अधिक गांव समीपवर्ती बाजारों से कट चुके हैं,यहाँ तक की कहीं मकान आधे से भी अधिक बर्फ से दब गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार दस और ग्यारह तारीख को भी बादल लगे रहेंगे
पर्यटकों के लगा आने से होटल मालिकों के लिए यह समय बेहद फायदेमंद चल रहा है