उत्तराखंड में बर्फ पडने का बाईसवां दिन,ग्लेशियर बारह फुट से अधिक,सालों बाद चार धाम यात्री देख पाएंगे बर्फीले ग्लेशियरस
उत्तराखंड में दुरदराज किसी उंची पहाड़ी से आजकल जब हिमालय दिख रहा है तो मानो लग रहा है की सिर्फ बर्फ का पहाड़ हो उच्च हिमालयी क्षेत्रों में इतनी मोटी बर्फ पड़ी है की क्षेत्रवासी कहीं पर जमीन तक नहीं देख पा रहे हैं
साल बाद ऐसी स्थिति आई है जिससे उम्मीद जताई जा रही है की उत्तराखंड में आने वाले तीर्थयात्री इस बार बड़े ग्लेशियर देख पाएंगे।
इस कारण उच्च हिमालयी क्षेत्र में आजकल संचार स्थिति चरमरा गई है,रास्ते बंद पड़े हैं,गाड़ियाँ ठप पड़ी हैं और लोग घरों में कैद हैं,जबकि मैदानों में बसंत का आगमन हो चुका है,उम्मीद जताई जा रही है की इससे वनस्पतियों को फायदा होने वाला है,मोटी बर्फ के कारण गर्मियों में भी आसपास का तापमान कम रहने की उम्मीद जताई जा रही है,
चारधाम यात्रा पर आए यात्री भी इस बार मोटी बर्फ देख सकेंगे,इस समय श्री केदारनाथ धाम के आसपास दस फिट तक बर्फ पड चुकी है जबकि यही स्थिति श्री बद्रीनाथ धाम में भी बनी हुई है,इससे गर्मियों के दिनों में बुग्यालों में उगने वाली घास और अन्य जडीबुटीयां भी हरीभरी और अधिक खिलने की उम्मीद ह