>
Follow us on Facebook
खबर उत्तराखंड,Uttrakhand News,TWO USE FULL E GOVERNENCE PROGRAMS OF UTTRAKHAND
उत्तराखंड के दो डीएम और दो उपयोगी -गवर्नेंस योजनाएं

नई टिहरी की डीएम सोनिका समेत चार अधिकारियों को भारत सरकार के ई-गवर्नेंस पुरस्कार के लिए चुना गया है।यह पुरस्कार नई टिहरी के दुरदराज क्षेत्रों में चलाईं गई उनकी योजना हेल्लो 555 और टेली मेडिसिन के लिए दिया गया है।
     
हेल्लो 555 2017 में चंबा ब्लाक से चलाई गई योजना है जिसके माध्यम से दुरुस्त पहाड़ी क्षेत्रों से मरीज विडियो चैट के माध्यम से फार्मासिस्टों से बात कर जिला अस्पताल बौराडी के चिकित्सकों से परामर्श करवाकर बीमार मरीज को सीधे घर दवा उपलब्ध करवाते हैं बाद में इस सेवा को ऋषिकेश स्थित एम्स से जोडा गया ताकि रेफ़र करवाए गए मरीज का एम्स में उपचार हो सके।
इस योजना का अभी तक 5369 मरीजों ने लाभ लिया है इस योजना को दिसम्बर 2017 में जिले के 20 स्वास्थ्य उपकेंद्र से जोडकर एक टेली मेडिसिन योजना बनाई गई थी।
  दुसरी ओर नई टिहरी के पडोसी जिले रूद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल द्वारा चलाई गई ई गवर्नेंस योजना जिससे जिले के दुरुस्त क्षेत्रों में रहने वाले कास्तकारों और फल सब्जी उगाने वाले ग्रामीणों के समाना सीधे ई गवर्नेंस के माध्यम से बड़ी मंडियो में भेजी जाएंगी।
इससे ग्रामीणों को सीधे तौर पर एक माध्यम मिल जाएगा जिससे वे अपने बनाए उत्पाद सीधे मंडी भाव में बेच सकें यह योजना अभी शुरुआती चरण में है

उत्तराखण्ड लेख