चीड़ बाग ,देहरादून में लिखे जांएगे उत्तराखंडी 2200 शहीदों के नाम वा वीर गाथाएँ,उत्तराखंड स्टेट वॉर मेमोरियल का काम अंतिम चरण में
विभिन्न युद्धों में शहीद हुए 2200 उत्तराखंडी शहीदों की याद में गढीकैंट चिड बाग देहरादून में राज्य का पहला स्टेट वॉर मेमोरियल अपने अंतिम चरण में है
1947 से अब तक हुए पांच युद्धों ,देश के कई सैन्य अभियानों और अलग अलग घटनाओं में शहीद हुए सैनिकों की मूर्तियाँ भी उकेरी जाएंगी।
साथ ही इसमें एक स्म्रति वन भी बनाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट को दी गई है।
उत्तराखंड का तीनों सेनाओं में हमेशा एक विशेष योगदान रहा है वर्तमान में भी देश के दो सबसे प्रमुख सैन्य पदों में दो उत्तराखंडी तैनात हैं जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोबाल जिन्हें विश्व के कुछ सबसे बेहतरीन सैन्य विशेषज्ञ और युद्ध कुटनीतिकार भी कहा जाता है।
साथ ही थल सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत भी उत्तराखंड से हैं,उन्होंने उत्तराखंड वॉर मेमोरियल के लिए एक विक्ट्री मिउरल भेंट किया है।
इसमें कुछ युद्धों और सैन्य अभियानों में उकेरी गए चित्र मौजूद हैं।