>
गंगोत्री-यमनोत्री धामों को जोडने वाली औल वैदर रोड पर बन रही चार किलोमीटर लम्बी सिल्कयारा पोल गांव सुरंग का काम शुरू

गंगोत्री-यमुनोत्री धामों को जोडने वाली औल वेदर रोड पर 4531 मीटर लंबी  सिलकयारा से पोल गांव के बीच बनने वाली सुंरग का काम शुरू हो गया है
   यह सुरंग जब बन कर तैयार हो जाएगी तब यह उत्तराखंड की सबसे लंबी सडक सुरंग मार्ग होगी।
     इसकी चौड़ाई 12 मीटर और ऊंचाई 5.5 मीटर होगी।
इस सुरंग में दोनों ओर 0.75 मीटर चौड़ा फुटपाथ होगा और 24 घंटे निर्बाध विधुत अपूर्ति होगी,साथ ही वेंटीलेशन की सुविधा होगी।
यह सुरंग न्यू औस्ट्रीयन टनलिंग मैथड ड्रिल एंड ब्लास्ट तकनीक से बन रही है।
Uttrakhands Longest Road Tunnel 4531 Meter Long

उत्तराखण्ड लेख